शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर सर्वोदय ब्लड बैंक, शामली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग साधकों एवं नगर के अन्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दिव्य योग संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, श्रवन संगल, सुभाष शर्मा, मंत्री अजय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे अनेक जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर में जितेंद्र शर्मा, वंश सिंगल, शिक्षा शर्मा, रामकुमार, नदीश शर्मा, विक्रम राणा, मुकेश कु...