बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम तिरंगा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से देश अमर शहीदों को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया गया। कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका एवं प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकली गई। इस यात्रा को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह एवं नगर संसाधन केंद्र खंड शिक्षाधिकारी रामकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय बच्चों ने प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा की अगुवाई में बैंड बाजे के साथ तिरंगा लेकर नगर का भ्रमण किया। करीब 150 से अधिक छात्रों की तिरंगा रैली अंबेडकर तिराहा व नगर पालिका कार्यालय होते हुए अस्पताल रोड घास मंडी से अस्पताल रोड होते हुए नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल पर समाप्त हुई। नपाप...