जमशेदपुर, मई 15 -- नमन परिवार की ओर से अमर बलिदानी बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं, युवाओं एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर वीर सपूत को नमन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें देशभक्ति और साहस की अनुपम मिसाल बताया। मुख्य वक्ता एवं नमन के मुख्य संरक्षक बृजभूषण सिंह ने कहा कि बैकुंठ शुक्ल का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और निष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जसवंत सिंह भोमा, बंटी सिंह (जंबू अखाड़ा), भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी, पूर्व अध्यक्ष नीरु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने बैकुंठ शुक्ल के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को ...