बांका, जून 24 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा थाना क्षेत्र के अमर बढ़ैत गांव में आपसी विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।घटना के बाद दोनों पक्ष पंजवारा थाना पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है।दिए गए आवेदन में एक पक्ष से मो० जियारत अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी थी,घर मेहमानों से भरा हुआ था।इस बीच सोमवार सुबह बड़े भाई शमीन अंसारी एवं उनकी पत्नी नूरजहां बेगम द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा।विरोध करने पर मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से नूरजहां बेगम ने अपने देवर और उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।वहीं इस पूरे मामले पर एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में घटना की जांच- पड़ताल की जा रही है।जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हि...