खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि बिहार राज्य किसान सभा के पंचायत सम्मेलनों के बाद जिला का तीसरा अंचल सम्मेलन गोगरी में बुधवार आयोजित किया गया। अंचल सम्मेलन केदारनारायण आजाद नगर, सामुदायिक भवन,पूर्वी टोला में में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन की कार्रवाई झंडोत्तोलन किसान सभा के जिलाध्यक्ष हरेराम चौधरी के द्वारा किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता खगड़िया किसान सभा के कार्यकारी जिला सचिव विनय कुमार सिंह व किसान नेता सच्चीदानंद सिंह ने सम्बोधित करते हुऐ केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे और आगे आंदोलन तेज करने का आह्वान किया! अमर प्रकाश और अर्जुन सिंह की दो सदस्यीय अध्यक्षमंडल में सम्मेलन की पूरी कार्यवाही हुई। उद्घाटन किसान काउंसिल के जिलाध्यक्ष हरेराम चौधरी ने किया। रिपोर्ट अंचल सचिव भीम साह ने पेश किया। जिस पर पांच लोगों ने बहस कर अपनी राय रख...