बदायूं, जून 12 -- अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर शशिकांत मौर्य और उसके भाई सूर्यकांत मौर्य की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई है। एसआईटी ने इन दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) के लिए कोर्ट में एप्लाई किया था। फिलहाल कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिए हैं। जबकि बाकी के नामजदों के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस कोर्ट में एप्लीकेशन मूव कर चुकी है। निवेश के नाम पर जिले भर के अधिवक्ताओं, मेहनतकश से लेकर व्यापारी तबके के लोगों से करोड़ों की ठगी यहां हो चुकी है। ठगी का आरोप अमर ज्योति कंपनी पर लगा है और चार मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है, जिसमें सीओ सिटी और एसएचओ कोतवाली प्रमुख रूप से शामिल हैं। इधर, इन दोनों ...