बदायूं, सितम्बर 11 -- अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी प्रकरण में बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई स्थगित कर दी गई। वादी पक्ष की ओर से पैरवी न करने और कोर्ट में काउंटर न दाखिल करने के कारण सुनवाई की तिथि बढ़ा दी गई। अदालत ने अगली सुनवाई की नई तारीख आठ अक्तूबर तय की है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार ने बताया कि निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए वादी पक्ष की मजबूती से पैरवी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों की उम्मीदें आठ अक्तूबर की सुनवाई पर टिकी हैं और अदालत से स्पष्ट निर्देश मिलने की प्रतीक्षा है। परमार ने यह भी कहा कि अब तक मामले में निवेशकों का रुपया फंसा हुआ है और सुनवाई में किसी भी देरी से उनके हित प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने यह आशा जताई कि अगली सुनवाई में कोर्ट निवेशकों के पक्ष को ध्यान में रखते...