बदायूं, जून 30 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाले में नामजद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं और निवेशकों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार ने किया, जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं और पीड़ित निवेशकों ने भाग लिया। धरना स्थल पर अधिवक्ताओं ने एक छह सूत्रीय ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता को सौंपा, जिसमें अमर ज्योति कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य, उसके भाइयों सूर्यकांत, श्रीकांत, सूरजपाल सिंह और अन्य एजेंटों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं, गैर-जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर...