बदायूं, जून 30 -- बदायूं। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाले में कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ता सोमवार से कलेक्ट्रेट में धरना शुरू करेंगे। अधिवक्ताओं की मांग है कि मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और निवेशकों का रुपया लौटाया जाए। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता और महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दो दिन पहले डीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जिन नामजद आरोपियों पर पहले ही मुकदमे दर्ज हैं और जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं, उनकी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस अब तक सात एजेंटों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इसके साथ ही कंपनी की संपत्तियों को नीलाम कर पीड़ितों को उनका पैसा लौटाने की भी मांग की थी। ज्ञापन में चेतावनी दी...