बदायूं, जून 28 -- बदायूं, संवाददाता। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाले में अब तक नामजद ठगों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ितों का सब्र टूटने लगा है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ऐलान किया कि 30 जून से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू होगा, जो मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल और फिर आमरण अनशन में बदल जाएगा।ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर लिखा है कि कंपनी से जुड़े शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत, सूरजपाल, श्रीकांत और उनके एजेंटों पर चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, सात एजेंट जेल भी भेजे जा चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस आज तक एक भी मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत के गैर-जमानती वारंट तक जारी हो चुके हैं, फिर भी पुलिस की नाकामी साफ ...