बरेली, नवम्बर 16 -- निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड के खिलाफ रविवार को कोतवाली में भी शिकायत की गई है। कोतवाली पहुंचे कई लोगों ने निदेशकों के रिश्तेदारों पर भी ठगी का आरोप लगाया है। कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे बाग बिग्रटान निवासी कृष्ण मौर्या ने आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला अनूप मौर्या खुद को कंपनी का निदेशक और सूर्यकांत मौर्य का रिश्तेदार बताता था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कटरा चांद खां स्थित अमर ज्योति रुहेलखंड निधि लिमिटेड नाम की फाइनेंस कंपनी में निवेश के जरिए मुनाफे का झांसा दिया। पड़ोसी होने के नाते अनूप पर विश्वास कर उन्होंने निवेश किया। एक वर्ष में उन्होंने कुल 72 हजार रुपये जमा किए, जिसकी मैच्योरिटी राशि 75800 रुपये है। नौ जून को मैच्योरिटी पूरी होने पर उन्होंने अनूप से...