बरेली, मई 25 -- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में अमर क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ के बलिदान दिवस और जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्रनगर के प्रताप सिंह बारहठ पार्क में हुआ। प्रारंभ बारहठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राजेन विद्यार्थी ने किया। देशभक्ति का गीत अरुणा सिन्हा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वेद प्रकाश सक्सेना, कर्नल पंकज अग्रवाल, कैप्टन नवरत्न सिंह, प्रकाश चन्द्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, सुनील कुमार शर्मा, राजेश कुमार सक्सेना, प्रदीप माधवार, सुधीर मोहन आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...