अररिया, दिसम्बर 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता दरभंगा में रुद्र सावित्री माइंड फेस्ट की ओर से आयोजित पैंटिंग्स प्रतियोगिता में अमर कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पोती व दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू की लाडली दीक्षिता ने प्रथम स्थान लाकर पहला स्थान हासिल की। यहां पेंटिंग्स के अलावा क्विज़, अंग्रेजी व हिन्दी स्पीच आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा से वर्ग 6-8 ग्रुप में शामिल हुई दीक्षिता की पैंटिंग्स ने सबको चौंका दिया। पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दरभंगा के जिला पदाधिकारी विक्रम कुमार के हाथों दिया गया। खास बात ये रही कि मंच पर मौजूद अधिकांश आईएएस अधिकारी हीं थे। इसमें पटना के डीएम भी शामिल थे। दीक्षिता के बड़े पापा व पूर्व विधायक पदमपराग राय वेणु ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दीक्षिता छोटी उम्र से...