कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। श्री झूलेलाल महोत्सव चालिहा बुधवार से शुरू हो रहा है। यह 25 अगस्त तक चलेगा। श्री झूलेलाल प्राचीन मंदिर, रामबाग में मंदिर के पट बुधवार को आरती के बाद दोपहर बाद एक बजे बंद कर दिए जाएंगे। यहां विशेष आयोजन 23 से 25 अगस्त तक होंगे। इसका आयोजन श्री झूलेलाल अखंड ज्योति ट्रस्ट करेगा। ट्रस्ट के प्रभारी लक्ष्मण आडवानी ने बताया कि पूज्य चालिहा महोत्सव में बुधवार सुबह 08 बजे आरती होगी, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रातः 09 बजे पाठ साहिब प्रारंभ होंगे। प्रातः 10 बजे पूज्य बहराणा साहिब का पूजन होगा। प्रातः 11 बजे मां गंगा में बहराणा साहिब के विसर्जन और पट बंद करने की आज्ञा के लिए मंदिर से रवानगी होगी। दोपहर 12:30 बजे महाआरती के बाद 01 बजे अमर अखण्ड ज्योति के पट बंद कर दिए जाएंगे। प्रसाद वितरण के बाद सायं 06 बजे पूज्य ...