नई दिल्ली, मई 3 -- दादरी (जीबीनगर), संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में विशेष समुदाय पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, दुजाना गांव के रहने वाले देव ने एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। उसने उसकी प्रति जलाई और अपशब्द कहते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे विशेष समुदाय के लोग नाराज हो गए और इसे गलत बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मिली थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, देव ने बारहवीं...