हमीरपुर, नवम्बर 28 -- हमीरपुर। मप्र के उपसचिव और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम विजयशंकर तिवारी को सौंपा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार बाजपेई व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने एक गैर-सरकारी समारोह में सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज की कन्याओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की है। एक जिम्मेदार पद पर बैठे प्रशासनिक अधिकारी द...