अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच निर्भय विश्नोई ने बताया कि सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग में एकेडमी के खिलाड़ियों को दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। सीबीएसई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 11 से 16 सितंबर तक एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ हरियाणा में चली। बताया कि अंडर 17 में 54 से 57 किग्रा में युविका सिंह ने गोल्ड मेडल व 50 से 52 किग्रा में दिव्यांशी सैनी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों का ऑल इंडिया सीबीएसई टीम में चयन किया गया, जो स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया में खेलेंगे। एकेडमी के खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान ट्रेनर मनीष सैनी, राहुल, मनदीप, आदित्य, प्रखर, आदित्य, मंजू सिंह आयुष, तरुण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...