अमरोहा, अक्टूबर 6 -- अमरोहा स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने स्कूल स्टेट में तीन गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कोच निर्भय विश्नोई ने बताया कि लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 25 से 30 सितंबर में प्रदेशीय विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025-26 में सब जूनियर बालक वर्ग में 28-30 किलोग्राम में दित्यराज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 36-38 किलोग्राम में लोकेन्द्र सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। सीनियर वर्ग में जितेंदर सिंह ने 52-56 किलोग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया और आदित्य पूनिया ने 56-60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दित्यराज , लोकेंद्र सिंह और आदित्य पूनिया तीनों खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। अकादमी के सभी खिलाड़ियों न बधाई दी। मौजूद खिलाड़ी ट्रेनर मनीष, दिव्यांशी सैनी,मंजू सिंह,युविका सिंह, कीर्...