अमरोहा, जुलाई 7 -- दैनिक रेलयात्री समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर से उनके झनकपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। यहां प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अमरोहा स्टेशन पर फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा। सांसद ने इस ओर हर तरह से मदद का आश्वासन दिया। सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को सौंपे गए मांग पत्र में समिति अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि अमरोहा स्टेशन बी श्रेणी, उच्च आय, जिला मुख्यालय एवं आदर्श स्टेशन है। अमरोहा और आसपास से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेलयात्री एवं दैनिक रेलयात्री रेल द्वारा आवागमन करते है। लखनऊ और दिल्ली दिशा की ओर अमरोहा से आने-जाने के लिए ट्रेन ही मुख्य साधन है। ऐसे में फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस का ठहराव अमरोहा नहीं है। इनका ठहराव अमरोहा कराया जाए। फैजाबाद अयोध्...