अमरोहा, नवम्बर 27 -- वोट चोरी के मुद्दे पर ईसीआई का घेराव करने जा रहे जिले के यूथ कांग्रेस के नेताओं को बुधवार रात हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई लेकिन सख्ती के आगे कोई भी घर से नहीं निकल सका। दरअसल, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी विशाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला की अगुवाई में गुरुवार को लखनऊ में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को वोट चोरी के मुद्दे पर ईसीआई का घेराव करना था। जिसमें शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया गया था। लिहाजा, अमरोहा जिले से भी बुधवार रात संगठन पदाधिकारी लखनऊ कूच करने की तैयारियों में जुटे थे लेकिन इसके पहले ही खुफिया विभाग का इनपुट मिलने पर पुलिस चौकन्नी हो गई। हरकत में आई पुलिस ने ब...