अमरोहा, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या पर अमरोहा डिपो से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा संचालित की जाएगी। गांवों से भी महाकुंभ मेले के लिए बसों का संचालन यात्रियों की संख्या के आधार पर करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरोहा डिपो से 62 बसों को प्रयागराज भेजा जा चुका है। वहीं डिपो से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा भी संचालित की गई है। पहली बस सुबह सात व दूसरी बस दोपहर दो बजे संचालित की जा रही है। इस बीच मौनी अमावस्या के चलते अमरोहा डिपो से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी गांव से 50 यात्री महाकुंभ में जाने के लिए बस की मांग करते हैं। तब उन्हें सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी पर्व को देखते हुए बसों की संख्या मे...