अमरोहा, मई 23 -- अमरोहा समेत मुरादाबाद मंडल सभी महाविद्यालय अब गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध हो गए हैं। सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश भी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के माध्यम से ही होंगे। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर ही पंजीकरण करना होगा। स्थानीय जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थी ही महाविद्यालय में प्रवेश के पात्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...