अमरोहा, अगस्त 12 -- अमरोहा शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के बीच इनके बधियाकरण और टीकाकरण से भी बढ़कर आबादी को पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए डॉग शेल्टर होम की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने के आदेश के बाद आबादी को स्ट्रीट डॉग से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। कोर्ट के आदेश के बाद कुत्तों को एक बार आबादी के बीच से उठाए जाने के बाद वे वापस सड़कों पर नहीं आएंगे। लोगों ने कोर्ट के आदेश का दिल खोलकर स्वागत किया है। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। कुत्ते छोटे बच्चों से लेकर, महिलाओं और बुजुर्गों का काटकर जख्मी कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में कुत्ता काटने के पीड़ितों की बढ़ती भीड़ इसकी तस्दीक कर रही है। जिला अस्पताल और शहर सीएचसी में कुत्ता काटने के रोजाना करीब 100 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लग...