अमरोहा, जुलाई 6 -- एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को अमरोहा ब्लाक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से राजस्व विभाग की तीन शिकायतों का अफसरों ने मौके पर ही निस्तारण किया। बाकी शिकायतों की जांच के बाद गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने का संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिया गया। वहीं सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में नौगावां सादात तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं। सीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना। लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण करने का जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिया। इस दौरान नौगाव...