अमरोहा, अक्टूबर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। 15 केंद्रों पर रविवार को पीसीएस-प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को गहन तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिला। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। ट्रैफिक पुलिस भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित प्वाइंटों पर मुस्तैद रही। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट स्तर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा करवाया और भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ की प्री-परीक्षा रविवार को दो पालियों में 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। दोनों पालियों में लगभग 7008 अभ्यर्थी ...