अमरोहा, दिसम्बर 3 -- अमरोहा। जिले में करीब 50 फीसदी गेहूं की बुआई का कार्य पूरा हो चुका है। 50 फीसदी क्षेत्रफल पर गेहूं की बुआई होनी बाकी है। गन्ने की कटाई के बाद खेत खाली होने पर किसान अभी भी बुआई कर रहे हैं। जनवरी के प्रथम सप्ताह तक बुआई चलेगी। उम्मीद है कि लक्ष्य से अधिक जिले में गेहूं की बुआई हो सकती है। गेहूं की बुआई का समय 15 नवंबर से 25 दिसंबर तक माना जाता है। कृषि विशेषज्ञ किसानों को अगेती बुआई के लिए जागरूक भी करते हैं। क्योंकि उत्पादन अच्छा मिलता है, लेकिन अधिकांश किसान गन्ने की कटाई के बाद बुआई करते हैं। नवंबर माह में चीनी मिल चालू हुईं थीं। पर्चियां समय से और पर्याप्त मिलने के साथ ही डीएपी और एनपीके उर्वरक की उपलब्धता में भी समस्या रही। ऐसे में बुआई में थोड़ा विलंब भी हुआ। कृषि विभाग का लक्ष्य 80 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई...