अमरोहा, नवम्बर 20 -- रंजिश में केमिकल छिड़क लाखों रुपये कीमत की धान की फसल को बर्बाद कर दिया। मामले में किसान की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पलौला की है। यहां पर किसान इंद्रीश का परिवार रहता है। गांव के जंगल में उनकी कृषि भूमि है। जिसमें उन्होंने धान की फसल की बुआई कर रखी थी। दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक बुधवार सुबह जब इंद्रीश का बेटा मोहम्मद उमर खेत पर पहुंचा तो उसे फसल मुरझाई हुई दिखी। उसने घर जाकर तुरंत इसकी जानकारी परिजनों की दी। इसके बाद जब इंद्रीश खेत पर पहुंचे तो पता चला कि रात में फसल पर केमिकल का छिड़काव किया गया है। उनका आरोप है कि गांव के रहने इमरान और फरहान से उनका विवाद चल रहा है। रंजिश में इन दोनों ने ही केमिकल छ...