अमरोहा, मई 5 -- थाना आदमपुर के गांव गुरैठा खादर निवासी भाकियू नेता की सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से हत्या कर दी गई। बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिवार के सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी 62 वर्षीय भगवानदास भाकियू टिकैत के जिला प्रचार मंत्री थे। वह बीच गांव स्थित घर में अकेले रहते थे। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात उनके सिर पर किसी ने भारी वस्तु का प्रहार कर दिया। भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव को घर ले आए। सोमवार सुबह अर्थी तैयार कर शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर...