अमरोहा, जून 20 -- जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हैं, बूंदाबांदी हो रही है। बारिश के साथ तेज हवा चलने से मौसम सुहावना बना है। तापमान में गिरावट आने पर आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली है। किसान भी धान की रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। आज दिन में मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। गौरतलब है कि जिले में अभी तक भारी बारिश नहीं हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है। 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। समय से शुरू होने वाली बारिश सभी फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी। इससे फसलों के उत्पादन में वृद्...