बरेली, अगस्त 5 -- नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ब्रजघाट से जल भरकर लौट रहे कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य कांवड़िये भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तोर रहेनेवाले मेघनाथ का बेटा सत्यपाल (26) रविवार देर रात कांवड़ में जल भरने के लिए ब्रजघाट आया था। साथ में बाइक पर गांव के ही आशीष व धर्मवीर भी सवार थे। ब्रजघाट से जल भरने के बाद सोमवार सुबह करीब छह बजे तीनों दोस्त एक बाइक पर बरेली लौट रहे थे। डिडौली क्षेत्र में हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सत्यपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि आशीष व धर्मवीर गंभीर हो गए। सूचना मिलते ही मौक...