अमरोहा, जून 13 -- जिले में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लोगों को दैनिक कार्य में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानव स्वास्थ्य संग दैनिक जीवन व आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। धूप और तेज गर्म हवा से बचाव के लिए लोग शाम तक घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गुरुवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के झोंके बिना एहतियात घर से बाहर निकलने वाले लोगों की हालत खराब कर रहे हैं। लोगों को डिहाइड्रेशन संबंधी समस्याएं जैसे उल्टी, चक्कर, बुखार आदि का सामना करना पड़ रहा है। धूप और गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित पैदल यात्री व दोपहिया वाहन सवार हो रहे हैं। सार्वजनिक बस, रेल आदि वाहनों में भी ...