अमरोहा, मई 22 -- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के संयोजन में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर एक जून को दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। अमरोहा शहर में जेएसएच हिन्दू डिग्री कॉलेज के ब्लॉक ए और बी, जेएसएच हिन्दू इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व आईएम इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे केंद्रों को बनाने में प्राथमिकता दी गई ...