अमरोहा, मई 9 -- दुग्ध संघ मुरादाबाद के तहत जनपद अमरोहा के पांच पशुपालकों को नंदबाबा पुरस्कार वर्ष 2023-24 का वितरण विकास भवन में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। 5100 रुपये की धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट, एक प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीडीओ ने कहा कि भविष्य में इसी तरह से लाभार्थियों को देशी नस्ल की गाय पालने व दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी सतीश कुमार, गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर शुमाली निवासी राविंद्र सिंह, गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी शिवराम सिंह, हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव झोटना निवासी महिला पशुपालक शीला, मंडी धनौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव चौहड़पुर बगद निवासी विक्रम सिंह को नंदबाबा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।...