अमरोहा, मई 25 -- परिजनों की डांट से क्षुब्ध कक्षा आठ की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया। परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी को शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर परिजनों ने डांट दिया था। इसके बाद परिजन खेत पर काम करने चले गए। परिजन शाम को घर लौटे तो किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर गांव के तमाम लोग जुट गए। आनन-फानन में शव को नीचे उतारा गया। बाद में बिना पुलिस कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किशोरी गांव के ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ रही थी। वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि इस संबंध में थाने पर कोई सूचना नहीं मिली है। उध...