अमरोहा, जून 17 -- रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां में सोमवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ महिलाएं और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर डीएम निधि गुप्ता और एसपी अमित कुमार आनंद सहित पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गांव अतरासी कलां की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित इस फैक्ट्री का संचालन हापुड़ निवासी सैफुर्रहमान पुत्र केसर वर्ष 2018 से कर रहा है। फैक्ट्री में स्थानीय और आसपास के गांवों की महिलाएं पटाखा निर्माण से जुड़ा कार्य करती हैं। सोमवार को भी लगभग 13 महिलाएं काम में जुटी थीं। दोपहर 11:45 बजे अचानक वहां रखे विस्फोटकों मे...