अमरोहा, जून 21 -- केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शहर में छापेमारी कर नशीली दवाओं संग इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है। गुरुवार देर रात एक थोक दवा विक्रेता के गोदाम पर की गई छापेमारी से शुक्रवार दिनभर भी अन्य विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा रहा। मौके से एक्सपायरी डेट की दवाएं भी बरामद होने की बात कही जा रही है। हालांकि बरामद दवा व इंजेक्शन की कुल मात्रा एवं कीमत की टीम ने जानकारी नहीं दी। थोक विक्रेता को हिरासत में लेने के बाद अदालत में पेश कर टीम अपने साथ ले गई। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बीते दिनों हापुड़ जिले के बृजघाट में छापा मारकर नशीली दवाएं पकड़ी थीं। टीम ने कार्रवाई के दौरान मौके से अमरोहा निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया था। युवक के तार दिल्ली से नशे की दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग से जुड़े थे। पूछताछ में युवक ने ...