अमरोहा, फरवरी 13 -- संत शिरोमणि महर्षि रविदास जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। शामिल मनोहारी झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बुधवार दोपहर शोभायात्रा स्थानी संत श्रीगुरु रविदास चौक से शुरू हुई। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा मोहल्ला अहमद नगर रविदास मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल मनोहारी झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। इससे पूर्व शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन, मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा, पूर्व जिपं अध्यक्ष कमलेश आर्या, हरि सिंह मौर्य ने किया। मुजाहिद चौधरी, सोमपाल सिंह एडवोकेट, डा.मुनेंद्र मोहन, महेश कुमार, श्रीकृष्ण गौतम आदि वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस दौरान गौरव मौर्य, कपिल देव, राजपाल सिंह, अनिल क...