अमरोहा, जुलाई 9 -- मंगलवार को दिनभर खिली तेज धूप के बीच देर शाम मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। रात आठ बजे के बाद हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं सड़कों पर जलभराव के चलते जरूर वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय पर सुबह से आसमान में चटख धूप खिली थी। दोपहर के वक्त लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं देर शाम के बाद मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए। गरज-चमक के साथ तेज बरसात हुई। रात करीब आठ बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला थम-थमकर लगातार जारी रहा। इस दौरान तापमान में गिरावट आने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बिजनौर रोड, आजाद रोड, मोहल्ला कोट, लकड़ा आदि स्थानों पर हुए जलभराव के चलते वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले...