अमरोहा, जुलाई 21 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह जीरो ट्रैफिक कर दिया गया। हाईवे पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। इसके पहले रविवार देर रात एसपी ने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण कर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर जीरो ट्रैफिक करने का निर्देश दिया था। सावन माह की शिवरात्रि बुधवार को है। अमरोहा समेत मुरादाबाद, रामपुर आदि स्थानों के कांवड़िये शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में कांवड़ियों ने बृजघाट से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात हाईवे पर कांवड़ियों का रेला लगा रहा। वहीं सोमवार तड़के से ही हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ दिखाई देनी शुरू हो गई। इसे देखते हुए पुलिस ने रविवार सुबह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया। बृजघाट जाने वाले कांवड़ियों व वहां से जल भरकर लौटने वाले कांवड़ियों को अलग-...