संभल, दिसम्बर 2 -- अमरोहा जिले के प्राथमिक विद्यालय में तैनात नखासा थाना क्षेत्र के गांव चौकुनी निवासी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार सुबह को शिक्षक कमरे में मृत मिले। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही। परिवार के लोगों ने बगैर कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव चौकुनी निवासी अरविंद कुमार (38वर्ष) जनपद अमरोहा के हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव फैयाजनगर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे, और एसआईआर कार्य में सहायक के रूप में नियुक्त थे। उन्हें बूथ संख्या 272 पर कार्य करने की भी जिम्मेदारी दी गई थी। सोमवार सुबह प्रधानाध्यापक अपने कमरे में मृत मिले। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षक के छ...