मुरादाबाद, जून 8 -- मुरादाबाद। अमरोहा में तेंदुए के हमले के बाद मुरादाबाद तक दहशत का माहौल है। कांठ, छजलैट, ठाकुरद्वारा में किसान आशंकित हैं। वहीं वन विभाग के अफसरों का कहना है कि मुरादाबाद में तेंदुओं का कोई मूवमेंट नहीं है। जिन क्षेत्रों में तेदुओं का मूवमेंट होगा उस क्षेत्र में पिंजरे विभाग की ओर से लगाए जाएंगे। अमरोहा में तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को मार डाला। तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर दिया था। इधर मुरादाबाद में भी बार्डर के गांव के किसानों में दहशत है। पाकबड़ा और अमरोहा में कोई खास अंतर नहीं है। यहां पिछले दिनों काफी दशहत रही। इसी तरह कांठ और छजलैट में भी तेंदुए का मूवमेंट रहता है। उधर उत्तराखंड से सटे ठाकुरद्वारा के बार्डर के गांवों मे तेंदुए का मूवमेंट रहता है। छजलैट में 29 मई को मुंडाला और 30 मई को मानपुर में व...