अमरोहा, नवम्बर 6 -- तिगरी गंगा मेले का बुधवार को समापन हो गया। अब गंगा घाटों के किनारे गंदगी के अंबार लगे हैं। मेला स्थल पर पसरी गंदगी से उठ रही बदबू से तिगरी के ग्रामीण बेहाल हैं। प्रशासनिक स्तर पर सफाई व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर किए गए दावे भी खोखले साबित हुए। जिला प्रशासन के संयोजन में आयोजित ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले की तैयारियों के दौरान ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को प्राथमिकता दी जा रही थी। खुले में शौच पर रोक के लिए जिले की प्रत्येक नगर पालिका ने सुलभ शौचालय भी मेला क्षेत्र में बनवाए थे। स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की बात भी कही गई। इसके उलट धरातल पर प्रशासनिक दावे खोखले साबित हुए। मेले के समापन के बाद अब मां गंगा का आंचल भी मैला नजर आ रहा है। मेला स्थल पर गंदगी के अंबार लगे हैं। कई टन कूड़ा इक...