अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं का ड्रोन संचालक, ड्रोन सहायक के रूप में ड्रोन दीदी के रुप में चयन प्रत्येक ब्लॉक के लिए किया गया। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से एक समूह का चयन कर लिया गया है। इनको एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के तहत अनुमानित दर पर लोन दिलाया जाएगा। इसमें 6 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ड्रोन संचालक, ड्रोन सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की इन महिलाओं द्वारा ड्रोन के माध्यम से खाद और दवा का छिड़काव किया जाएगा। कहा कि जनपद में गन्ना, कृषि, सब्जी, बागवानी के तहत लगभग सवा लाख हेक्टेयर कृषि भूमि आच्छादित है। जिसमें ड्रोन के द्वारा खा...