अमरोहा, जून 16 -- रविवार को मौसम के करवट बदलते ही बारिश की बौछारों ने उमस भरी गर्मी से आमजन को राहत दिलाई है। सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक अमरोहा में झमाझम बारिश हुई। नौ बजे के बाद तक रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। बारिश के साथ तेज हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम के बदले मिजाज को देखकर किसानों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है। उधर मौसम विभाग ने भी अगले दो-तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है। जिले में पिछले आठ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी व उमस से आम जनजीवन बुरी तरह बेहाल रहा। जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कड़ी धूप भी लोगों की मुश्किल बढ़ाए रही। रविवार की सुबह राहत लेकर आई। सुबह होते ही आकाश में बादल मंडराने के साथ ही तेज हवा चली, गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश ने दस्तक दी। सुबह 8 बजे तक झ...