अमरोहा, नवम्बर 24 -- चेहरे पर तेजाब उड़ेलने की धमकी मिलने के बाद दिल में बैठे डर के चलते अमरोहा शहर में दो बहनों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। धमकी देने वाले युवक ने दोनों को कॉलेज के रास्ते में रोक लिया। सरेराह उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए तेजाब से सूरत बिगाड़ने और रिश्ता तुड़वाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं एक छात्रा के मंगेतर के साथ खिंचे हुए फोटो रिश्तेदारों में वायरल कर दिए। बदनामी होने पर दोनों बहनों ने घर से निकलने भी छोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में युवक व उसके दो दोस्तों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसका चालान कर दिया है। मामला शहर के एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक कारोबारी का परिवार रहता है। उनकी दो बेटियां शहर में ही बिजनौर रोड स्थि...