अमरोहा, जनवरी 16 -- अमरोहा। गुरुवार सुबह मौसम के तेवर बेहद तल्ख रहे। जिला घना कोहरे की आगोश में रहा। सुबह से घना कोहरा छाने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। दृश्यता कम होने से नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्म कपड़ों में लिपटे हुए लोगों की भी सर्दी में कंपकंपी छूटती रही। जिले में नौगावां सादात क्षेत्र के गांव बीलनी में सबसे कम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जिले का ओवरऑल न्यूनतम तापमान छह व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। स्कूलों में अवकाश के चलते बच्चों को सर्दी से राहत मिली। कामकाजी लोग ही घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आसमान में कोहरा छाया रहने संग हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...