अमरोहा, दिसम्बर 18 -- गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी सुबह से जिले के आसमान में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। साथ ही सर्द हवा ने लोगों को घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। पिछले दो दिन से जिले में शीतलहर चल रही है। आसमान में बादल और कोहरे की चादर तनी है। सूर्य देव दिखाई नहीं दे रहे हैं। गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। गर्म कपड़ों में लिपटे हुए भी कंपकंपी छूट रही है। गुरुवार सुबह से भी आसमान में घना कोहरा छाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...