अमरोहा, जून 12 -- भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से गुरुवार को भी राहत नहीं मिली। सुबह से ही गर्मी के तेवर तल्ख बने हैं। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए बताया कि 12 जून के बीच यूपी के पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान है कि गुरुवार से अगले एक-दो दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी। जिला प्रचंड गर्मी की चपेट में रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...