अमरोहा, नवम्बर 29 -- गजरौला, संवाददाता। शुक्रवार को गजरौला पहुंचे भोकाल सीरीज फेम बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप नागर ने कहा कि अमरोहा जिले में कई लोकेशन फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण पर बोलते हुए कहा कि इससे प्रदेश सहित एनसीआर के कलाकारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया। नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रदीप नागर व निर्देशक नागेंद्र चौधरी ने पत्रकार वार्ता की। बताया कि हाल ही में सुमन टाकीज के बैनर तले उनका एक नया गीत 'लव यू मेरी सासू की' रिलीज हुआ है। इसमें अभिनेत्री सपना चौधरी हैं। चार दिन में यू-ट्यूब पर इसकी दर्शक संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। कहा कि इस गीत में तिगरी गंगाधाम व मंडी धनौरा के गढ़ी मंदिर की लोकेशन ली गई है। अमरोहा जिले में ऐसी कई ...