अमरोहा, मई 6 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर में बेटे ने सिर पर फावड़ा मारकर भाकियू नेता की हत्या कर दी। बेटा इस बात से नाराज था कि पिता ने जिस महिला से दूसरी शादी की थी, उसके नाम पांच बीघा भूमि का बैनामा कराने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से उतारकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव निवासी 65 वर्षीय भगवानदास भाकियू टिकैत के जिला प्रचार मंत्री थे। वह बीच गांव स्थित घर में अकेले रहते थे। उनका इकलौता बेटा लोकमन पत्नी व बच्चों के संग दूसरे मकान में रहता था। भगवानदास की विवाहित बेटी रामश्री के मुताबिक 10 वर्ष पूर्व उसकी मां कलावती की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दस दिन पूर्व भगवानदास बंगाल से सरोज नाम की महिला को घर लेकर आए और उस...